देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। शासन के सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के पत्र के अनुपालन में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के आकस्मिक निधन पर नौ जुलाई को प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान कोई शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।