उत्तराखंड में कोरोना में इजाफा, 101 नए मामले

0 374

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटे में 101 संक्रमण के नए मामले मिले हैं। आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ अधिक पहुंच गई है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 1758 लोगों की जांच निगेटिव आई। प्रदेश के नौ जिलों में कुल 101 संक्रमण के मामले आए हैं। इनमें से देहरादून में 51, हरिद्वार 14, नैनीताल 15, टिहरी और उधमसिंह नगर में पांच-पांच, पौड़ी, चमोली में दो-दो, उत्तरकाशी में 07, पिथैरागढ़ में एक मामले समाने आए।

प्रदेश भर में कुल 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। राज्य में 372 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश का रिकवरी दर 95.75 फीसद है। मंगलवार को प्रदेश भर के 812 केन्द्रों पर 13417 लोगों को टीका लगाए गए, जबकि 4485 पात्र लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.