लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटियां और मतदान की अन्य सामग्री लखनऊ पहुंच गई हैं। उन्हें विधान सभा में बने स्ट्रांग रूम में रखकर कक्ष को सील कर दिया गया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपतीय निर्वाचन-2022 हेतु मतपेटिकायें एवं अन्य सामग्री प्राप्त करने हेतु वह और विधान सभा सचिवालय के अधिकारीगण 11 जुलाई को नई दिल्ली गये थे। वहां मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार एवं चुनाव आयुक्त, अनूप चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में राज्य के अधिकारियों को मतपेटिकायें व मतदान संबंधी अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई। उसे लेकर राज्य के अधिकारीगण मंगलवार रात लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुॅंच गये थे।
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से मतपेटिकायें एवं अन्य सामग्री पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के साथ विधान सभा सचिवालय पहुॅंची तथा विधान सभा सचिवालय के कक्ष सं0-54 में जहॉं स्ट्रांग रूम बनाया गया है, उक्त मतपेटिकायें एवं अन्य सामग्री रखकर कक्ष को सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु विधान सभा सचिवालय के सुरक्षाकर्मी एवं सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपतीय निर्वाचन-2022 हेतु राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य से बृजभूषण दुबे, विशेष सचिव एवं अजीत कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव, विधान सभा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रपतीय निर्वाचन-2022 हेतु उत्तर प्रदेश राज्य में विधान सभा सचिवालय स्थित तिलक हाल में मतदेय स्थल बनाया गया है एवं मतदाताओं के पहचान व स्लिप वितरण हेतु विधान भवन के कक्ष सं0-80 को चिन्हित किया गया है। मतदान 18 जुलाई को पूर्वाह्न दस बजे से प्रारम्भ होकर सायं पांच बजे तक चलेगा। मतों की गणना 21 जुलाई को होगी।