1 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रवर्तन की कार्यवाही से लखनऊ परिक्षेत्र में 328.79 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए: उप परिवहन आयुक्त
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 जुलाई से 19 जुलाई तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 7578 वाहनों का चालान किया गया तथा 850 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 328.79 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन उपायुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 जुलाई से 19 जुलाई तक की गई कार्रवाई में 269 बसों का, 1553 ट्रकों का तथा 5756 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 67 बसों, 282 ट्रकों व 501 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।
निर्मल प्रसाद ने बताया कि जुलाई माह में अयोध्या संभाग के अंतर्गत 3339.38 राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के सापेक्ष 1366.20 लाख रूपये प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि अयोध्या जनपद से 492.72 लाख रूपये, अम्बेडकर नगर जनपद से 210.93 लाख रूपये, सुलतानपुर जनपद से 270.95 लाख रूपये, बाराबंकी जनपद से 250.63 लाख रूपये एवं अमेठी जनपद से 140.97 लाख रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई।
मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री की मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।