Kesariya in Neha and Tony Kakkar Style:नेहा कक्कड़ और टोनी को किया Roast , केसरिया का ये Video देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

0 233

Kesariya in Neha and Tony Kakkar Style:अब तक आप में से ज्यादातर लोगों ने ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया तो देखा होगा .ये गाना इन दिनों काफी ट्रेंड में भी चल रहा है . आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर फिल्माया गया यह गाना जुलाई में रिलीज हुआ था गाने का अपना वर्जन लेकर आया था

मयूर जुमानी ने कॉमेडियन सलोनी गौर (Saloni Gaur) के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने नेहा और टोनी कक्कड़ की स्टाइल में केसरिया गाया है. हां, आपने सही पढ़ा है. यह क्लिप ऑनलाइन इतनी वायरल हो गई है कि टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने भी इस पर React भी किया है ।

वायरल हो रहे वीडियो में, सलोनी और मयूर को बस भाई-बहन की जोड़ी के अंदाज में गाने को गाते हुए देखा जा रहा है । जहां सलोनी नेहा कक्कड़ के डिंपल दिखाने के लिए अपने गालों को दबाती रही, वहीं मयूर ने एक बड़े प्रिंटेड जैकेट में टोनी कक्कड़ के स्टाइल में कपड़े पहने नजर आते है . मनोरंजक क्लिप में, दोनों को ट्रैक पर थिरकते हुए देखा जा सकता है और हमें यकीन है कि आप इसे हमारी तरह ही लूप पर देखेंगे

 

ये भी पढ़ें – Richa and Ali Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अली फैसल और ऋचा चड्डा, जाने कब और कहाँ होगी शादी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.