कोटद्वार। राइका कुम्भीचौड, कोटद्वार में आयोजित शिक्षक अभिभावक एसोसिएसन की बैठक शनिवार को विघालय परिसर में सम्पन्न हुई । बैठक में सुनीता शाही को सर्व सम्मति से अध्यक्षा, लखपत राज खुगशाल प्रधानाचार्य को उपाध्यक्ष, प्रेम सिंह रौतेला कोषाध्यक्ष, अरविन्द कुमार को सचिव चुना गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने अपने सम्बोधन में शिक्षक अभिभावक एसोसिएसन की नई कार्यकारणी एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होने विद्यालय में सर्व प्रथम बच्चों के पठन-पाठन एवं सर्वांगीण विकास में अभिभावकों को सहयोग करने पर विशेष जोर देने को कहा गया, कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें जिससे बच्चों का विकास हो सके। इसके अलावा विद्यालय में अनुशासन बनाने में जनसहयोग की अपील की गयी।
विद्यालय के प्रवक्ता नीरज कुमार कमल ने अभिभावक एसोसिएसन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा नये सत्र में विद्यालय की आवश्यकताओं से अवगत कराया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता वीरेन्द्र कुमार बुढाकोटी ने अभिभावकों को बच्चों के पठन-पाठन से सम्बन्धित एवं अनुशासन बनाने हेतु आवश्यक जानकारी दी। जिससे बच्चों का अच्छे परिणाम के साथ उज्ज्वल भविष्य बने । नई कार्यकारणी सदस्यों में ग्रामानुसार सुमन देवी, ग्राम-विशनपुर, संजना देवी ग्राम- नाथूपुर, कविता देवी ग्राम रामपुर, आरती देवी ग्राम रतनपुर, आशा देवी कुम्मीचौड, रूकमा देवी काशीरामपुर तल्ला, सरोज देवी, गाडीघाट, हरीश सिंह ग्राम-ग्रास्टन गंज को सर्वसम्मति से चुना गया ।शिक्षक सदस्य वीरेन्द्र कुमार, अनिल प्रसाद गौड चुने गये।
इस अवसर पर प्रवक्ता वीरेन्द्र कुमार, पूनम पांथरी, किरनवती, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेन्द्र कुमार भण्डारी, सुनील रावत, सुरेश सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, दीपशिखा रावत, यशोदा नैथानी, किरनवती, सीता खणका वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, मिथलेश बलोदी, मेहरवान सिंह रावत, इस्लामुद्दीन, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।