राहुल गांधी 27 जनवरी को करेंगे पंजाब का दौरा, नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी

0 287

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी, साथ ही राहुल गांधी के पूरे शेड्यूल का ब्योरा भी दिया. देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन चुनावी रैलियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. जिसके चलते नेताओं को वर्चुअल तरीके से लोगों तक अपनी बात पहुंचानी पड़ रही है. पंजाब चुनाव को लेकर भी पार्टियां वर्चुअल तरीके से लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया है कि राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब आएंगे. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी, साथ ही राहुल गांधी के पूरे शेड्यूल का ब्योरा भी दिया. सिद्धू ने कहा कि, हमारे विजनरी नेता राहुल गांधी जी 27 जनवरी को पंजाब आएंगे. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पंजाब में उनके स्वागत के लिए तैयार है.
सिद्धू ने बताया कि राहुल गांधी 27 तारीख की सुबह 9 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वो सड़क मार्ग से हरमिंदर साहिब जाएंगे. वहां पार्टी के 117 उम्मीदवारों के साथ लंगर लेंगे. सभी उम्मीदवारों के साथ इसके बाद 10:45 पर दुर्गियाना मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद शाम करीब 3:30 पर पंजाब फतेह के तहत मीठापुर, जालंधन के लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

बता दें कि इस बार कांग्रेस पंजाब में कमजोर नजर आ रही है, तमाम सर्वे दिखा रहे हैं कि पार्टी को राज्य में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, यहां तक कि कांग्रेस सत्ता से भी दूर होती दिख रही है. ओपिनियन पोल्स के मुताबिक इस बार आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. साथ ही बहुमत के काफी करीब भी जा सकती है.https://twitter.com/sherryontopp/status/1485898690665787403?t=fFZ7oohzs6x0375EbDToAw&s=19

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.