सिद्धार्थनगर | आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एनडीआरएफ द्वारा विकासखंड भनवापुर में “हर घर तिरंगा” अभियान व आपदा से बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम

0 276

सिद्धार्थनगर | जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन(IAS) की पहल पर आज दिनांक 08.08.2022 को देश की आजादी के 75वे साल पर आजादी का अमृत महोत्सव मानने के दौरान लोगो को तिरंगा घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए “हर घर तिरंगा”अभियान के तहत विकासखंड भनवापुर में बाढ़ से पूर्व की तैयारी व प्रतिक्रिया विषयक प्रशिक्षण श्री धन्नजय सिंह पी डी एस (खंड विकास अधिकारी) व श्री लाले भारती,(एडीओ पंचायत ) विकासखंड भनवापुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में एन. डी. आर.एफ. टीम द्वारा बाढ़ से बचाव, रोड एक्सीडेंट, चोट लगने पर क्या प्राथमिक उपचार देना चाहिए , इसके बारे में भी बताया गया, सर्पदंश,भूकंप से निपटने के तरीको के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया l

एनडीआरएफ द्वारा विकासखंड भनवापुर में “हर घर तिरंग” अभियान कार्यक्रम

 

इस कार्यक्रम के दौरान टीम कमांडर सुधीर कुमार ने एन डी आर एफ की संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया, तत्पश्चात मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए आपदा से पूर्व, दौरान और बाद में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा बाढ़ के दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित रक्षक जैकेट बनाने का तरीका, सांप काटने पर दीये जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया|
आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने का तरीका, आकाशीय बिजली (दामिनी ऐप)से बचने का तरीका बताया गया| उक्त प्रशिक्षण में श्री धन्नजय सिंह, पी डी एस (विकास खंड अधिकारी) श्री लाले भारती,(एडीओ पंचायत)उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार,सहायक उप निरीक्षक राजेश लाल, अनुपम शेखर तिवारी सलाहकार आपदा ग्राम पंचायत सहायक, प्रबंधन की अध्यक्षता में संपन्न किया गया |

यह भी पड़े : Grand Omaxe Society में महिला से बदसलूकी करने वाले BJP नेता श्रीकांत त्यागी करना चाहते हैं सरेंडर, ग्रेटर नोएडा कोर्ट में लगाई अर्जी

संवाददाता—पवन पाण्डेय , सिद्धार्थनगर |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.