हार्दिक पांड्या करेंगे टीम में वापसी, बोले ऑल राउंडर बनके करूंगा जोरदार कमबैक

0 419

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खराब फिटनेस के चलते टीम इंडिया से ड्रॉप किए गए हार्दिक पंड्या अब इंजरी से उबर रहे हैं। IPL 2022 के लिए अहमदाबाद की टीम ने उन्हें 15 करोड़ में अपने साथ जोड़ा और टीम का कप्तान भी बनाया है। IPL कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि वो अब पहले से बेहतर हैं और बहुत जल्द फैंस को उनका ऑलराउंडर खेल ही देखने को मिलेगा।हार्दिक पंड्या 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से ही फिटनेस से जूझ रहे हैं। उन्होंने पीठ की सर्जरी भी कराई, लेकिन इसके बावजूद वे बॉलिंग फिटनेस हासिल नहीं कर पाए। IPL के पिछले सीजन में उन्होंने बॉलिंग नहीं की। टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में भी उनको गेंदबाजी करते नहीं देखा गया। इसी कारण पहले हार्दिक को भारतीय टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी और बाद में मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया।अपने एक बयान में हार्दिक पंड्या ने कहा- मैं ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलना चाहता हूं। अगर कुछ गलत हुआ तो मैं नहीं जानता कि क्यों हुआ, लेकिन मेरी तैयारी पूरी तरह से बतौर ऑलराउंडर खेलने की चल रही है। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। अब ये वक्त बताएगा कि आगे क्या होगा।हार्दिक पंड्या ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- मैंने उनसे (धोनी) से बहुत कुछ सीखा है। वे हमेशा मेरे पीछे खड़े रहे और मुझे काफी फ्रीडम भी दिया। मैंने अपने पहले इंटरनेशनल मैच के पहले ही ओवर में 19 रन खर्च किए थे। मुझे लगा कि यह मेरा पहला और आखिर मैच है, लेकिन दूसरे ओवर में माही भाई ने मुझे बुलाया और उसके बाद चीजें बदल गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.