रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव और रिजल्ट में गडबड का आरोप लगाते हुए नाराज छात्रों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया ! मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे ही सैकड़ों छात्र आरा जंक्शन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को पूरी तरह जाम कर दिया। इस बीच पुलिस ने आंसू गैस छोड़ और छात्रों ने पथराव कर दिया। वहीं ट्रैक बाधित होने के कारण पश्चिमी गुमटी के पास खड़ी सासाराम-आरा पैसेंजर में आग भी लगा दी। ट्रेन के पिछले हिस्से के इंजन के लोको पायलट ने किसी तरह अपनी जान बचायी और आग को बुझाया। लोको पायलट रवि कुमार की तत्परता से आग से अन्य किसी बोगी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन इंजन का अंदर का हिस्सा पूरी तरह जल गया।
इस तरह पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल और आरा स्टेशन पर छात्रों ने 10 घंटे तक परिचालन ठप कर दिया, जिससे 6 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. 30 से अधिक ट्रेनें लेट हो गईं. अब सोचिए, य़ात्रियों पर क्या गुजरी होगी. अंजान स्टेशन पर यात्री घंटों फंसे रहे. बच्चे भूख से बिलबिला रहे थे तो जिन यात्रियों को जरूरी काम से कहीं पहुंचना था, उनकी परेशानी लगातार बढ़ रही थी. जिनको इलाज के लिए ले जाया जा