मुंबई: मलाड़ पुलिस ने फिल्म समीक्षक और अभिनेता कमाल रशीद खान (केआरके) को मंगलवार सुबह 2020 के पुराने ट्वीट मामले में गिरफ्तार कर लिया। शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल कनाल ने मलाड थाने में केआरके के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तब से वह फरार थे।
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ अभिनेताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी आधार पर राहुल कनाल ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तब से खान देश से बाहर थे। पुलिस ने केआरके को समन जारीकर लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। सोमवार देररात केआरके को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में लेने के बाद मलाड पुलिस को सौंप दिया गया। केआरके फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं।