लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यू जलपाईगुड़ी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (05714) का संचालन लखनऊ होकर एक सितम्बर (गुरुवार) को करेगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यू जलपाईगुड़ी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (05714) का संचालन एक फेरे के लिए लखनऊ होकर 01 सितम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से गुरुवार रात 21:30 बजे चलकर लखनऊ से दूसरे दिन शाम 07:45 बजे होते हुए 2,025 किलोमीटर की दूरी तय करके तीसरे दिन दोपहर 01:10 जम्मूतवी स्टेशन पर पहुंचेगी।
न्यू जलपाईगुड़ी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का ठहराव मार्ग में किशनगंज, कटिहार,कारागोला रोड,नौगछिया,खगड़िया, बेगूसराय,बरौनी,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर,मोतीपुर, चकिया,बापूधाम मोतिहारी,संगौली,बेतिया,नरकटियागंज, बाघा,सिसवा बाजार,कप्तानगंज,गोरखपुर,बस्ती,गोंडा, लखनऊ,शाहजहांपुर,बरेली,मुरादाबाद,लक्सर,रुड़की, सहारनपुर,यमुनानगर जगाधरी,अम्बाला कैंट,लुधियाना, जालंधर कैंट,पठानकोट कैंट और कठुआ स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में एसी थ्री टियर की 01,स्लीपर की 12 और जनरल की 04 सहित 18 बोगियां लगाई जाएंगी।