नई दिल्ली: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हिंदी दिवस पर कहा कि हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है। वह एक आधिकारिक भाषा के रूप में ‘पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधती है।’ अमित शाह ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के ‘समानांतर विकास’ के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा- ‘राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है। मोदी सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के समानांतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हिंदी के संरक्षण और संवर्धन में योगदान देने वाले महानुभावों को नमन करता हूं। सभी को ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं।’
अमित शाह के यह विचार सूरत में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित दूसरे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में हिस्सा लेने से कुछ घंटे पहले आए हैं।