असदुद्दीन ओवैसी को केद्रं सरकार ने Z प्लस सुरझा दी है , यह फैसला केंद्र सरकार ने औवेसी के काफिले पर हापुड पौल प्लाजा पर हुए फायंरिग की वजह से लिया है ,औवेसी की जेड प्लस सुरक्षा में CRPF जवान होंगे , उनकी जेड प्लस सिक्योरिटी में 22 गार्ड शामिल होंगे . जो 24 घटें उनके साथ रहेंगे. वही उनके आवास पर एक पर्सनल सिक्योरिटी आफिसर रहेगा
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला करने वाले दो आरोपियों को यूपी पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.इनके बारे में अलग -अलग जानकारी के सामने आई है , आरोपी का नाम सचिन और शुभम बताया जा रहा है , जिसमे सचिन पर 307 का मुकदमा दायर है, वही शुभम सहारनपूर के निवासी है ,जिनका कोई क्रिमीनल बैकग्राउंड नही है ! पूछताछ में सचिन और शुभम ने बताया है कि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ही ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयानों से बेहद नाराज थे और वह असदुद्दीन ओवैसी के बयानो से भी आहत थे . इस वजह से वह काफी समय से उनका पीछा कर रहे थे .
रिपोर्ट :- शिवी अग्रवाल