“जागे हो?” जब PM मोदी ने आधी रात को किया था विदेश मंत्री को फ़ोन, जयशंकर ने सुनाया किस्सा

0 320

न्यूयॉर्क (अमेरिका): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हर दिन में 18 से 20 घंटे काम करते हैं। वह अक्सर काम में रहते है। इतना ही नहीं वह रात-बिरात कभी भी किसी भी मंत्री को फोन करते हुए और किसी भी घटना के बारे में पूछताछ करते हैं। अब इसी बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने भी एक किस्सा सुनाया है।

हाल ही में जयशंकर न्यूयॉर्क में ‘मोदी @20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ बुक पर चर्चा को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने कहा, ‘आधी रात हो गई थी। पीएम मोदी ने मुझे फोन किया। उनका पहला सवाल था – जागे हो? मैंने उन्हें कहा “हां सर”। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हो रहा हैं वहां?, तो इसपर मैंने उन्हें बताया कि “मदद रास्ते में है”। उन्होंने मुझसे कहा जब यह सब हो जाए तो मुझे कॉल करना।’

प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैं उनसे मिलने से पहले से ही उन्हें बेहद पसंद करता था।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी खुद बदलाव का परिणाम हैं। सच ये है कि उनके जैसा कोई भारत का प्रधानमंत्री बना है। ये खुद में इस बात की तस्दीक करता है कि भारत अब कितना बदल गया है।’

विदेश मंत्री ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा था कि, “यूक्रेन संघर्ष पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का है। भविष्य और ज्यादा परेशान करने वाला दिख रहा है। परमाणु मुद्दा खास तौर पर चिंताजनक है।”

वहीं, विदेश मंत्री ने पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच हुई बातचीत को रेखांकित करते हुए जयशंकर ने कहा कि, ‘यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करना और बातचीत की राह पर लौटना समय की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 22वीं शिखर बैठक के इतर पुतिन से कहा था, “आज का युग युद्ध का नहीं है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.