यात्रा का हिस्सा बन रहे लोग घमंडी सरकार के त़ख्त को हिला देंगे, महंगाई से नाता तोड़ो, भारत जोड़ो : राहुल गांधी
नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की तस्वीर साझा कर राहुल गांधी ने महंगाई के मसले पर केंद्र पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि ये तस्वीर सिर्फ केरल की नहीं बल्कि पूरे देश की तकलीफ बयां कर रही है। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी जी ने महंगाई पर बड़े-बड़े भाषण दिए, जुमले उछाले, महिलाओं को चूल्हे पर खाना बनाते देख, उन्हें दर्द होता है, ये बता कर भावुक भी हुए, लेकिन आज असलियत क्या है? दरअसल जिस दौरान राहुल गांधी पद यात्रा कर रहे थे तो कुछ लोगों को हाथों में बैनर लेकर खड़े थे जिसपर यूपीए सरकार और मौजूदा सरकार के दौरान गैस की कीमतों का जिक्र था।
राहुल गांधी नें कहा, “पिछले 8 सालों में, 410 रूपए के सिलेंडर को 1100 और किसी-किसी राज्य में उससे भी ज्यादा कीमत का कर दिया। महंगाई आम जनता के सीने पर तांडव कर रही है। लोगों को दो वक्त का भरपेट खाना तक नहीं मिल रहा। गरीब की तो बात ही छोड़ दीजिए क्योंकि वैसे भी राजा को अपने अमीर ‘मित्रों’ के आगे गरीब जनता दिखती ही नहीं है।”
“जब से हमारी भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है तब से भाजपा के लोग रोज पूछते हैं, कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा क्यों कर रही है, इसकी क्या जरुरत है? मैं बताता हूं – ये जो लोग तस्वीरों में अपनी तकलीफ बयां करते दिख रहे हैं, इन्हें भाजपा के ‘महंगे दिनों’ ने तोड़ कर रख दिया है। ये आम जनता है।”
उन्होंने आगे कहा, “ये दिन-रात मेहनत करते हैं, अपना खून-पसीना एक करके मुश्किल से अपना परिवार चलाते हैं। आज, भाजपा सरकार, इनके पास जो कुछ भी था, वो भी छीनने पर आमादा है। चाहे वो रोजगार हो या इनकी पूंजी।”