चंडीगढ़: पंजाब के सरकारी स्कूलों में काम करते मिड-डे मील वर्करों को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मिड-डे मील वर्करों को वेतन देने के लिए पंजाब सरकार के वित्त विभाग की तरफ से 204 करोड़ की सैंकशन जारी कर दी गई है और जल्द ही मिड-डे मील वर्करों के खातों में वेतन जमा करवाए जा रहे है। यह जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने साझा की।
इसी के साथ ही शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों को डबल शिफ्ट करने को लेकर अहम फैसला सुनाया है।लुधियाना जिले में लड़कियों के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडियां कलां अब डबल शिफ्ट में चलेगा। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह आदेश देते हुए एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि इस स्कूल में 2500 छात्रों की गिनती वाले इस स्कूल तत्काल प्रभाव से डबल शिफ्ट लागू की जाए।