लड़कियां अपने चेहरे को लेकर कुछ ज्यादा ही केयरफूल रहती है, यदि चेहरे पर एक भी पिंपल या मुहासे आ जाते है तो ये ऐसे परेशान हो जाती है जैसे पता नहीं क्या हो गया हो। कुछ ऐसा ही इस लड़की के साथ भी हुआ जो इसी तरह की समस्या से ग्रस्त थी। बता दे है की बचपन से से ही इस लड़की के चेहरे पर सिस्टिक मुंहासे हो गए थे जो बहुत ही भद्दे लगते थे। इस लड़की ने इनसे छुटकारा पाने के लिए ढेरो प्रयास किए मगर कोई भी दवाई उसके मुहासों की समस्या को ठीक नहीं कर पायी लेकिन अलग अलग तरह के केमिकल-युक्त दवाइयों के इस्तेमाल से इसका चेहरा काफी खराब हो गया।
फिर एक दिन अचानक किसी ने उसे एक बहुत ही सामान्य सी दवा दी, जिसके इस्तेमाल से मात्र तीन सप्ताह में उसके चेहरे से सारे मुंहासे एकदम गायब हो गए। बताना चाहेंगे की आज कल उसी लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज़ोरों से वायरल हो रही हैं, इस लड़की का नाम कली कुशनेर है जो फिलहाल यूके समेत दुनिया में ‘Accutane’ ब्रांड का विज्ञापन करती है।
बचपन से ही उनके चेहरे पर मुंहासे थे, मगर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गयी पूरा चेहरा मुंहासों से भरता गया। करीब 19 साल की उम्र से ही कली ने बहुत से डॉक्टरों से इलाज कराया मगर कोई असर नहीं हुआ। उसके बाद उन्होने मुंहासों से निजात पाने के लिए तमाम तरह के प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करना शूरू किया, ओवर-द-काउंटर क्रीम लगाई सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के मेकअप का इस्तेमाल भी किया मगर कोई फायदा नहीं। आखिर में कली ने Accutane ब्रांड की एक क्रीम का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उनका चेहरा ठीक हो गया और तो वो इतनी खुश थी की जो भी मिलता उससे वो अपने अनुभवों को सांझा सकती हैं।
कली बताती है कि मुंहासों की समस्या की वजह से उन्होंने तकरीबन 20 से ज्यादा आत्महत्या के केसों को देखा है। लेकिन कली कुशनेर ने अपने मुंहासे के बारे में सभी को बताना शुरू किया और सहारा लिया सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ का। आपको बता दे की कली के इंस्ट्राग्राम पर 22000 से भी ज्यादा फॉलोएर्स हैं। कली के अनुभवों के कई यूजर्स को प्रेरणा मिलती है, फिलहाल लोग उनके टिप्स का फायदा उठा रहे हैं।