मुलायम सिंह यादव के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर राजनितिक जगत शोक की लहर में डूबा हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 3 दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के चलते उनका निधन आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीटर पर लिखा ‘मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति
राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘श्री मुलायम सिंह यादव जी ज़मीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है।’
मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayavati) ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।’
केशव प्रसाद मौर्या
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, ‘यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के दुखद निधन के समाचार से प्रदेश शोक में डूब गया है,यह देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति है,इसकी भरपाई मुश्किल है,निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूँ,भगवान से प्रार्थना है कि परिजनों/समर्थकों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!’
मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘वह हमारे बीच में नहीं रहे इससे हमें काफी दुख है। मैं अपनी और हरियाणा सरकार की तरफ से उनके लिए भगवान से शांति की प्रार्थना करता हूं।