रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी मिसाइलें, कई शहरों में बत्‍ती गुल, ज़ेलेंस्की ने लोगों से की ये अपील

0 200

कीव. यूक्रेन (Ukraine) ने मंगलवार को अपने लोगों से बिजली और पानी (electricity and water) बचाकर खर्च करने की अपील की है. दरअसल रूस ने सोमवार को यूक्रेन के विभिन्न शहरों में भीषण मिसाइल हमला (gruesome missile attack) किया था, जिससे देश का ऊर्जा नेटवर्क बुरी तरह चरमरा चुका है. जंग शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा रूसी हमला बताया जा रहा है, जिसके बाद यूक्रेन ने लोगों से बिजली बचाने के लिए ओवन और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है.

रूस द्वारा सोमवार को पूरे यूक्रेन में ऊर्जा सुविधाओं पर मिसाइलें दागी (fired missiles) जाने के बाद कई शहरों में बिजली गुल हो गई. बिजली विभाग के अधिकारी इस नुकसान की मरम्मत करने की कोशिश कर रहे हैं. उधर कीएव ने ऊर्जा बचाने के लिए बिजली कटौती शुरू कर दी है, लेकिन मंगलवार को नए रूसी मिसाइल हमले के बाद पश्चिमी शहर ल्वीव में बिजली ग्रिड की मरम्मत का काम बेकार हो गया. इसी ग्रिड से यूक्रेन की 30% आबादी को बिजली सप्लाई होती है.

इस बीच रूस ने मंगलवार को यूक्रेन पर फिर से हवाई हमले (air strike) किए. इससे एक दिन पहले किए गए हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने लोगों से बिजली बचाने और पानी स्टोर करके रखने की सलाह दी है. इन हमलों की वजह से बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई है.

उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने मंगलवार को वीडियो लिंक के माध्यम से सात औद्योगिक शक्तियों के समूह (जी-7) को संबोधित किया. जी-7 के नेताओं ने यूक्रेन पर बमबारी की निंदा करते हुए कहा कि उनका देश यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है. G7 देश के नेताओं ने एक बयान में कहा कि रूस द्वारा रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों के किसी भी उपयोग के गंभीर परिणाम होंगे. जी-7 का बयान रूस की उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि पश्चिमी देशों की सहायता युद्ध को लंबा खींचेगी और यूक्रेन के लोगों के दर्द को बढ़ाएगी.

वहीं ज़ेलेंस्की ने अपने संबोधन में रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर प्रहार करने पर जोर देते हुए उसपर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि रूस के साथ कोई वार्ता नहीं हो सकती है, क्योंकि उसका कोई भविष्य नहीं है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि सिर्फ एक शख्स शांति को बाधित कर रहा है और वह मॉस्को में है.

रूस ने मंगलवार को बिजली संयंत्रों और असैन्य इलाकों पर बमबारी की. उसने सोमवार को भी ऐसा ही किया था. राज्य आपात सेवा ने बताया कि दक्षिणी शहर ज़ापोरिज्जिया में सार्वजनिक स्थानों पर 12 मिसाइलें गिरने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और भीषण आग लग गई. वहीं सोमवार को किए गए हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई और 105 लोग घायल हुए हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि मिसाइलें, स्कूल, आवासीय इमारतों और अस्पतालों पर गिरी हैं.

क्राइमिया को जोड़ने वाले पुल पर धमाके का बदला
रूस को क्राइमिया प्रायद्वीप से जोड़ने वाले एक पुल पर किए गए धमाके के जवाब में रूस ने ये हमले किए हैं. रूस ने 2014 में यूक्रेन से इस क्षेत्र को लेकर अपने देश में मिला लिया था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आरोप लगाया कि शनिवार को केरच ब्रिज पर किए गए हमले की मास्टरमाइंड यूक्रेन की विशेष सेवा है.

वहीं, यूक्रेन पर परमाणु हमले को लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मॉस्को तब ही परमाणु हथियारों का सहारा लेगा जब रूस को तबाही का सामना करना पड़ेगा. सरकारी टीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी देश रूस की मंशा को लेकर झूठी अटकलों को बढ़ावा दे रहे हैं.

इस बीच रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने मंगलवार को चेताया कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों की सैन्य सहायता, नाटो के सदस्य देशों में उसके सैनिकों को प्रशिक्षित करना, यूक्रेन को उपग्रह का डेटा उपलब्ध कराना, पश्चिमी देशों को कीव की तरफ से संघर्ष में तेज़ी से शामिल कर रहा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.