यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ होकर चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

0 166

लखनऊ: उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नम्बर तीन और चार पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 18 अक्टूबर (मंगलवार) से लखनऊ होकर चलने वाली 14008/14015 सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि वाराणसी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नम्बर तीन और चार पर इंजीनियरिंग का कार्य चल रहा है, इसके चलते 18, 20, 25, 27 अक्टूबर, 01, 03, 08 व 10 नवम्बर को 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 18, 23, 25, 30 अक्टूबर और 06 व 13 नवम्बर को 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

इसी तरह से 20, 27 अक्टूबर और 03 व 10 नवम्बर को लखनऊ होकर चलने वाली 19305 डाॅ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। 23, 30 अक्टूबर और 06 व 13 नवम्बर को लखनऊ होकर चलने वाली 19306 कामाख्या-डाॅ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 21, 23, 28, 30 अक्टूबर और 04, 06, 11 व 13 नवम्बर को 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 19, 21, 26, 28 अक्टूबर और 04, 09 व 11 नवम्बर को 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 20, 27 अक्टूबर और 03 व 10 नवम्बर को 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी। 19, 26 अक्टूबर और 02 व 09 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.