UP AQI Today: दिवाली के पटाखों से जहरीली हुई हवा, नोएडा में AQI 322 और आगरा में 305 तक पहुंचा

0 288

UP AQI Today: दिवाली पर सोमवार को पटाखों के चलते वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लखनऊ, मेरठ, आगरा, बरेली, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर और प्रयागराज सहित कई अन्‍य शहरों में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा हुआ है। दिवाली का रात नौ बजे नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। इसके बाद आगरा का प्रदूषण रिकार्ड किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट https://app.cpcbccr.com/AQI_India/ के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 322 रिकॉर्ड किया गया। आगरा के संजय पैलेस में सबसे ज्यादा 305 एक्यूआई रहा। रोहता में 256 रिकॉड किया गया। बरेली के राजेंद्र नगर में 173 और कानपुर के किदवईनगर के साथ कल्याणपुर में एक बराबर 224 एक्यूआई रहा। लखनऊ में सबसे ज्यादा तालकटोरा डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर पर 178 एक्यूआई रहा। मेरठ में सबसे ज्यादा पल्लवपुरम में 204 एक्यूआई रहा। मुरादाबाद में काशीराम नगर में 112 और वाराणसी के मलदहिया में सबसे ज्यादा 137 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ है। प्रयागराज में झूंसी और नगर निगम में एक बराबर 130 एक्यूआई रहा।

दिवाली से पहले रविवार को मेरठ में हवा की गुणवत्ता 2021 जैसी रही। 2021 में दिवाली से पहले एक्यूआई 313 दर्ज हुआ था, जबकि रविवार रात एक्यूआई 288 रहा। मेरठ देश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा। वहीं बुलंदशहर देश और प्रदेश का पहला सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। रात में एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया। अगले 24 घंटे में हवा की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है।

दिन-रात में तापमान में गिरावट और बढ़ते प्रदूषण से स्मॉग जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं। वैसे सीपीसीबी के बुलेटिन में शाम 4 बजे तक 24 घंटे में बुलंदशहर देश और प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रिकार्ड हुआ, जहां एक्यूआई 310 रिकार्ड हुआ। दूसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर और तीसरे पर मेरठ रहा। मुजफ्फरनगर में एक्यूआई 280 और मेरठ में 274 रिकार्ड हुआ था। हालांकि रात होते ही यह बढ़ गया।

सोमवार की सुबह आठ बजे लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 156, आगरा के संजय पैलेस के पास 314, बरेली के सिविल लाइन्‍स क्षेत्र में 190, वाराणसी के मलदहिया इलाके में 157, प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र में 159, कानपुर के किदवईनगर क्षेत्र में 257, गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय क्षेत्र में 86,  नोएडा के सेक्‍टर 116 में 342 और मेरठ के पल्‍लवपुरम क्षेत्र में 362 पाया गया। इसमें सबसे खराब स्थिति आगरा की पाई गई है।

AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.