प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ‘छठ पूजा’ की शुभकामनाएं, बोले- जीवन सदैव आलोकित रहे

0 202

नई दिल्ली : बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश के कई अन्य राज्यों में छठ महापर्व में छठी मइया की पूजा (Chhath Puja) की जाती है। इस पूजा में लगभग हर नदी तालाब के पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है। इस पूजा को देखने के लिए और इसमें शामिल होने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं और छठी मइया का आर्शीवाद लेते हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी छठ के इस पावन महापर्व पर देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने कहा, ‘सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’ उन्होंने छठी मइया से आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा, ‘भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुजनों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व ‘छठ’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है। जय छठी मइया!’

आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने ने ये भी कहा था, ‘प्रिय प्रदेशवासियों, आप लोक आस्था का महापर्व ‘छठ’ पूर्ण उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने हेतु शासन-प्रशासन क्रियाशील हैं। ‘स्वच्छ-सुरक्षित छठ’ हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। छठी मइया हम सभी के मनोरथ पूर्ण करें!’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.