एलन मस्क का एलान, ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ के लिए चुकाने होंगे हर महीने आठ डॉलर

0 146

जब से एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है तभी से तरह-तरह की बाते सामने आ रही हैं. पिछले दिनों खबरें वायरल हो रही थी कि अब ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) वाले यूजर्स से पैसे वसूल करेगा लेकिन अब इस खबर की तस्दीक हो गई है. अब ट्विटर पर ब्लू टिक वाले यूजर्स 8 डॉलर (660) रुपये अदा करने होंगे. इसका ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने किया है.

एलन मस्क ने इस दौरान यह भी बताया कि ब्लू टिक वाले यूजर्स को और क्या क्या फायदे मिलेंगे. मस्क ने बताया कि ब्लू टिक होल्डर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में पहल दी जाएगी जो बहुत ज़रूरी है. इतना ही नहीं ब्लू टिक वाले यूजर्स लंबे ऑडियो/वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे. इसके अलावा उन यूजर्स के लिए इश्तिहार भी कम कर दीजिए.

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था का एलन मस्क सब्सक्रिप्शन के ज़रिए यूजर्स से भारी रकम वसूल कर मोटी कमाई करने के मूड में हैं. इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने क था कि मुझे नहीं लगता कि ये कंफर्म है. उन्होंने कहा कि था कि ट्विटर को चाहिए वो इस तरह की खबरों पर लगाम लगाए. लेकिन अब खुद एलन मस्क का ट्वीट सामने आ गया है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.