आज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ संभालेंगे देश के 50वें CJI का पद, लेंगे मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की जगह

0 224

नई दिल्ली. आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) का पद संभालने जा रहे हैं। आज इस बाबत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) जस्टिस चंद्रचूड़ को शपथ दिलाएंगी। पता हो कि, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पूर्व CJI यूयू ललित (CJI UU Lalit) की जगह लेंगे।

जी हां, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) को देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) ले रूप में नियुक्त किया है। वे आज यानी 9 नवंबर को अपना पद सभालेंगे। वहीं उनका कार्यकाल आगामी 10 नवंबर 2024 तक होगा। आज जस्टिस चंद्रचूड़ वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित की जगह लेंगे। पता हो कि, जस्टिस ललित का कार्यकाल बीते 8 नवंबर को ख़त्म हो चूका है।

गौरतलब है कि, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बीते मई 2016 में सुप्रीम कोर्ट के जज का पदभार संभाला था। वहीं डीवाई चंद्रचूड़ के पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। साथ ही उनके नाम पर सबसे लंबे समय तक मुख्य न्यायाधीश रहने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। जी हां, वाईवी चंद्रचूड़ साल 1978 से 1985 तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे थे।

वर्मान में न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं। उनका जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की है। बाद में उन्हें 1998 में बॉम्बे हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था। जस्टिस चन्द्रचूड, इलाहाबाद हाई कोर्ट के भी चीफ जस्टिस रह चुके हैं। इसके सतह ही जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सबरीमाला, समलैंगिकता, आधार और अयोध्या से जुड़े कई बड़े और ख़ास मामलों में जज रहे चुके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.