सपना चौधरी का नया गाना ‘गाम की बहू’ हुआ रिलीज, जोरदार ठुमके लगाती आईं नजर

0 175

मुंबई : हरियाणा (Haryana) की डांसिंग क्वीन (Dancing Queen) कही जाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो आए दिन अपने वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती है। फैंस को भी उनके पोस्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं उनका आज एक नया गाना ‘गाम की बहू’ (Gaam Ki Bahu) रिलीज हो गया है। जिसमें उनका जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है।

वहीं सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने के वीडियो को शेयर किया है। जिसमें वो शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ रेणुका पंवार भी जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही है। वीडियो में उन्होंने अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ा है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘गाम की बहू आउट नाउ।’ बता दें कि गाने में उनका देसी लुक देखने को मिल रहा है। जिसमें वो हरियाणा की पारंपरिक ड्रेस पहने नजर आ रही है।

वीडियो में वो अपने परफेक्ट लुक में दिखाई दे रही है। इस गाने को रेणुका पंवार ने अपनी आवाज से सजाया है। नवीन विशु बाबा ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है। ये गाना सपना चौधरी के फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स वीडियो को लाइक कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। बता दें कि ये गाना वत्स रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक नौ लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.