दिल्ली से मुरादाबाद की और जा रही इनोवा अज्ञात वाहन में घुसी, हादसे में तीन लोगों की मौत

0 154

गजरौला। दिल्ली (Delhi) की तरफ से मुरादाबाद (Moradabad) की ओर जा रही इनोवा आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गई। इनोवा में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा (accident) इतना जबरदस्त था कि गौतमबुद्धनगर के नंबर वाली इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त (damaged) हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे गौतमबुद्धनगर (gautam budh nagar) की इनोवा दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। वह गजरौला चौपला(gajraula chaupla) से आगे निकल कर बसंत होटल के सामने पहुंची थी। तभी आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गई। इनोवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें सवार तीन लोग अंदर ही फंस गए।

किसी तरह उनको बाहर निकाला गया और तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर एक को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो घायलों को रेफर कर दिया गया। दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी अरिहंत सिद्धार्थ ने तीनों की मौत की पुष्टि की है। बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.