यूपी में कोरोना के बाद खुली 30 हजार नई कंपनियां, इस मामले में शीर्ष पर महाराष्ट्र

0 182

नई दिल्ली। कोरोना के बाद (after corona) देश में नई कंपनियां खुलने (opening new companies) के मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान (Uttar Pradesh second place) पर हैं। यहां पिछले तीन सालों में 30 हजार कंपनियां (30 thousand companies in three years) खोली गई हैं जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसी दौरान 60,000 नई कंपनियां खोली गई हैं। यूपी ने इस मामले में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है।

कॉरपोरेट मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना के तीन साल बाद उत्तर प्रदेश ने दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों को उद्योग लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। यहां पर कुल 1.08 लाख सक्रिय कंपनियां हैं। इस मामले में यूपी देश में तीसरे स्थान पर है। सितंबर अंत तक महाराष्ट्र में कुल तीन लाख सक्रिय कंपनियां थीं जबकि दिल्ली में 2.2 लाख कंपनियां थीं। 1.04 लाख के साथ कर्नाटक चौथे और 99,038 कंपनियों के साथ तमिलनाडु पांचवें स्थान पर काबिज है।

आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के लगातार विकास का सीधा असर दिल्ली पर पड़ा है, जिससे वहां सक्रिय और नई कंपनियों का दबदबा घटता जा रहा है। 2017 से दिल्ली में केवल 20,000 कंपनियां ही खुलीं हैं। सक्रिय कंपनियों में दिल्ली की हिस्सेदारी उस समय 20 फीसदी थी जो अब घटकर 15 फीसदी पर आ गई है।

सक्रिय कंपनियों में उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर

राज्य सक्रिय कंपनियां
महाराष्ट्र 3,00,000
दिल्ली 2,20,000
यूपी 1,08,000
कर्नाटक 1,04,000
तमिलनाडु 99,038
(आंकड़े सितंबर, 2022 तक के हैं।)

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.