पेटीएम के शेयरों में आई भारी गिरावट, ब्लॉक डील की सूचना से घबराए निवेशक

0 180

नई दिल्‍ली। सॉफ्टबैंक द्वारा ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम के शेयर (Paytm Share ) बेचने की तैयरी की खबरों के बीच यह स्टॉक शुरुआती कारोबार (turnover) में ही औंधेमुंह गिरकर 600 के नीचे आ गया। प्रीओपनिंग में पेटीएम के शेयर 6.43 फीसद गिरकर 562.75 रुपये पर आ गए। बीएसई पर आज यह 6.37 फीसद लुढ़ककर 563.25 रुपये पर खुला।

बता दें जापान का सॉफ्ट बैंक ग्रुप आज ब्लॉक डील (block deal) के जरिए पेटीएम (PayTm) के 2 करोड़ 90 लाख शेयर बेच सकता है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन के शेयरों (communication shares) में 4.5 फीसद हिस्सदारी वाली यह डील करीब 200 मिलियन डॉलर की है। यह दावा बोफा सिक्योरिटिज ने किया है।

15 नवंबर को समाप्त हो चुका है लॉक-इन पीरियड
बिकने वाले शेयरों का प्राइस रेंज ₹555-601 है, जो बुधवार के बंद भाव ₹601.45 से 7.7 फीसद तक कम होगा। इस प्राइस बैंड के लोअर लिमिट के मुताबिक डील की वैल्यू ₹1,629 है। पेटीएम के प्री-इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग निवेशकों के लिए लॉक-इन अवधि 15 नवंबर को समाप्त हो चुकी है।

ऑफर प्राइस से 72 फीसदी गिर चुका है पेटीएम का शेयर
पेटीएम के शेयर पिछले साल नवंबर में ₹1,950 पर लिस्ट हुए थे। यह ₹2,150 के इश्यू प्राइस से 9% की छूट पर लिस्ट हुए थे। नवंबर की शुरुआत में ₹18,300 करोड़ का यह आईपीओ ₹2,080-2,150 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ लॉन्च किया गया था। आज पेटीएमम का शेयर अपने ऑफर प्राइस से 72 फीसद गिर चुका है।

सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया था
बता दें सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया था और पिछले साल पब्लिक इश्यू में 25 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे थे। 30 सितंबर तक सॉफ्टबैंक के पास एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) के माध्यम से फिनटेक फर्म में 17.45% हिस्सेदारी थी। टर्म शीट के अनुसार, गुरुवार के ब्लॉक डील के बाद, इसकी हिस्सेदारी कम होकर 12.9 फीसद रह सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.