आज शेयर बाजार ने फिर बनाया नया ‘ऑल टाइम हाई’, सेंसेक्स 62,724 के रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर

0 192

नई दिल्ली. आज शेयर बाजार (Share Market) ने हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, आज यानी मंगलवार 29 नवंबर को फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,724.02 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। बता दें कि इससे पहले भी सेंसेक्स ने बीते सोमवार को 62,701 का ऑल टाइम हाई बनाया था। फिलहाल अभी सेंसेक्स 170 से ज्यादा अंक की तेजी के साथ 62,680 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है वहीं 10 शेयरों में फिलहाल भारी गिरावट है।

आज सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डीज, टाइटन, टाटा स्टील, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में थे, जबकि तोक्यो में गिरावट दर्ज की गई।

वहीं सेंसेक्स बीते सोमवार को 211.16 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 62,504.80 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 935.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसके साथ ही आज निफ्टी ने भी नया ‘ऑल टाइम हाई’ बनाया है। आज कारोबार के दौरान निफ्टी 18,631.65 के स्तर पर पहुंचा है । इससे पहले निफ्टी ने 18,614.25 का ऑल टाइम हाई बना चूका है। फिलहाल अभी यह 50 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 18,620 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE का निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.28% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। रियल्टी, PSU बैंक और मीडिया में आज मामूली गिरावट दखी गयी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.