नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों से भिड़ना अब चीन को भारी पड़ने वाला है। तवांग की घटना के बाद इंडियन एयरफोर्स एक्शन में है। इंडियन एयरफोर्स ने ईस्टर्न मोर्चे पर दो बड़े युद्धाभ्यास करने का बड़ा फैसला किया है। इंडियन एयरफोर्स की पहली एक्सरसाइज 15 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि 20 दिसंबर से दूसरी एक्सरसाइज शुरू होगी।
एयरफोर्स की ओर से एक्सरसाइज करने का यह फैसला ऐसे वक्त किया गया है जब तवांग मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की है। इस बैठक में वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी के अलावा आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने और इंडियन नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार भी मौजूद थे।
भारतीय वायु सेना हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम के साथ एक्सरसाइज करेगी। एक्सरसाइज 15 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे से 16 दिसंबर शाम 5.30 बजे तक चलेगी।
भारतीय वायुसेना दूसरी एक्सरसाइज 20 दिसंबर सुबह 9 बजे से 23 दिसंबर शाम 4 बजे तक चलेगी। इस एक्सरसाइज में Su-30, राफेल और तेजस भी शामिल होंगे। सेना मिसाइल, हेलिकॉप्टर और नेवल एयर एलिमेंट के साथ एक्सरसाइज करेगी।