दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आज नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बारसूर-नारायणपुर सड़क पर मालेवाही चौक के पास नक्सलियों ने आज इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका, जिसमें ग्रामीण की हत्या की वजह मुखबिरी बताया गया है। यह घटना मालेवाही थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा के बारसूर-नारायणपुर मार्ग में इस समय सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। दंतेवाड़ा से बारसूर को जोड़ने के लिए इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए वे इस सड़क पर आइईडी भी लगा चुके हैं। अब ग्रामीण की हत्या कर एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
तिवारी ने कहा कि नक्सली विकास से बौखलाए हुए हैं, पर उनकी किसी भी धमकी से विकास कार्य नहींं रुकेगा। मालेवाही सहित दूसरे क्षेत्रों में हो रहे विकास को देख नक्सली निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।