नई दिल्ली : सोने (Gold) और ड्रग्स की तस्करी (Smugglers) का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन तस्कर नई-नई तरकीब निकाल कर तस्करी करते हैं। कुछ दिन पहले ही एक यात्री द्वारा शादी के कार्ड के अंदर ड्रग्स छुपाने का मामला आया था। जिसे एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। अब कोच्चि हवाई अड्डे पर सोने को बेहद शातिर ढंग से तस्करी करने का मामला सामने आया है।
समाचार एजेंसी ANi के रिपोर्ट के मुताबिक एआईयू, सीमा शुल्क कोच्चि ने बताया कि सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने आज सुबह कोच्चि हवाई अड्डे पर दुबई (Dubai) से आ रहे एक यात्री को रोका। यात्री को रोकने के बाद जब उसकी चेकिंग की गई तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जिसे देख वहां मौजूद टीम दंग रह गई।
दरअसल, जब यात्री की चेकिंग कि गई तो उसके शरीर के अंदर से चार कैप्सूल के आकार के पैकेट मिले। जो उसके शरीर के अंदर छिपाकर रखा गया। बता दें कि 48 लाख रुपये मूल्य का 1.17 किलोग्राम सोना को जब्त (Gold Seized) किया। हालांकि, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। जो हमेशा हैरान कर देती हैं।