हरियाणा: आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी ने रास्ते में बच्चों-महिलाओं से की बात, हुड्‌डा, सैलजा और सुरजेवाला भी हैं साथ

0 308

नई दिल्ली/नूंह. कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा चरण के दूसरे दिन आज यानी गुरूवार को बृहस्पतिवार को नूंह जिले के मलाब गांव से फिर से शुरू हुई। वहीं आज राहुल के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, करण सिंह दलाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सुबह कड़ाके की ठंड में दिखे । इस दौरान कई आम लोग भी यात्रा का हिस्सा बने। आज शाम सात बजे यात्रा का समापन होगा और रात में यात्रा का नाइट स्टे बल्लभगढ़ के गांव में होगा। तीसरे दिन की यात्रा गुड़गाव जिले में प्रवेश करेगी।

आज कि इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने रास्ते में कुछ बच्चों और महिलाओं से बातचीत की। बच्चों की मानें तो राहुल गांधी ने उन्हें यही पूछा कि वह किस स्कूल में पढ़ते हैं। बच्चों से राहुल गांधी ने उनके पसंदीदा विषय पूछे। बच्चों ने राहुल के इस अंदाज को काफी पंसद किया। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा पल बताया।

जानकारी दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई थी। बृहस्पतिवार को यात्रा गुरुग्राम जिले के सोहना में आंबेडकर चौक पर शाम को विश्राम के लिए रुकने से पहले नूंह के घसेरा गांव से गुजरेगी। रात को भारत यात्री विश्राम के लिए बल्लभगढ़ मोड़ के पास लखवास सोहना में रुकेंगे। यात्रा के बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करने के बाद राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है, जिनमें से एक विचारधारा कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि दूसरी विचारधारा किसानों, मजदूरों और अन्य लोगों की आवाज उठाती है।

गौरतलब है कि, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर यात्रा अब हरियाणा पहुंची है। हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का पहला चरण 23 दिसंबर को संपन्न होगा। दूसरे चरण में यात्रा छह जनवरी को उत्तर प्रदेश से हरियाणा में फिर प्रवेश करेगी। दूसरे चरण की यात्रा पानीपत जिले के सनौली खुर्द से शुरू होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.