रंगारेड्डी: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किसान के बेटे ने 95 लाख रुपए ऑनलाइन गेम में गवा दिए. ये पैसे किसान को सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के रूप में मिला था. बता दें इस घटना के बाद से श्रीनिवास रेड्डी का परिवार कंगाल हो गया है. क्योंकि उनके छोटे बेटे ने अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पूरे पैसे गंवा दिए.
जानकारी के अनुसार शाहबाद मंडल के सीतारामपुर में श्रीनिवास रेड्डी की 10 एकड़ जमीन हाल ही में सरकार द्वारा तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (TSIIC) के लिए अधिग्रहित की गई थी.उन्हें 10.5 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से 1.05 करोड़ रूपए का मुआवजा मिला.
इस पैसे से वह हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद मंडल के मल्लापुर में आधा एकड़ जमीन खरीदना चाहते थे. इस पैसे में उन्होंने 70 लाख रुपए का एग्रीमेंट किया था और 20 लाख रुपए एडवांस के तौर पर चुकाए थे.
किसान के बेटे ने “किंग 567” ऑनलाइन कैसीनो में रुपए लगाकर जुआ खेला था. जानकारी के अनुसार किसान ने अपने बेटे को बैंक एकाउंट दे रखा था. किसान के बेटे यह एकाउंट “गुगल पे” और “फोन पे” से जोड़ रखा था. धीरे धीरे उसने पूरा पैसा यही से उड़ा दिया.
श्रीनिवास रेड्डी ने साइबर क्राइम पुलिस के सामने पूरा मामला दर्ज कराया है. साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें श्रीनिवास रेड्डी के छोटे बेटे हर्षवर्धन रेड्डी हैदराबाद के निज़ाम कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र हैं.
ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब ऑनलाइन गेम की वजह से बच्चों ने माता-पिता के हजारों या लाखों रुपए खर्च कर दिए हों. कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के रहने वाले 13 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलने में 40 हजार रुपए गंवा दिए थे. यही नही छत्तीसगढ़ के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के नाम पर 3.22 लाख रुपए उड़ा दिए थे.बीतें कुछ सालों से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं.