मेरठ। रेलवे के गेटमैन सनी यादव और उसके भाई सोनू यादव ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों आरोपी भाइयों ने महिला को धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो उसका वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर देंगे। दो साल तक महिला को आरोपी ब्लैकमेल करते रहे। आरोपियों के उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत की, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े।
टीपीनगर थानाक्षेत्र के मोहकमपुर स्थित एक कॉलोनी की रहने वाली महिला सोमवार को अपने पति के साथ रेलवे रोड थाना पहुंची। आरोप लगाया कि दो साल पहले रेलवे के गेटमैन सनी यादव ने महिला को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर महिला को बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के भाई सोनू ने उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि दोनों भाई महिला को दो साल से लगातार ब्लैकमेल कर गैंगरेप करते रहे। वह धमकी देते थे कि अगर विरोध किया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। पति को भी मारने की धमकी देते थे।
इसके चलते महिला दो साल तक चुप रही। आरोपियों ने रविवार को महिला का वीडियो कई लोगों को दिखा दिया। इसका पता लगने पर महिला ने यह बात अपने पति को बताई। इसके बाद दंपती रेलवे रोड थाना पहुंचे। महिला के 161 के बयान दर्ज किए गए।
रेलवे रोड थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह अपने घर से फरार हो गए। सीओ कैंट रूपाली रॉय चौधरी का कहना है कि महिला के 164 के बयान मंगलवार को कोर्ट में दर्ज कराएंगे। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
बताया गया है कि 161 के बयान में महिला सिपाही ने पीड़िता से चार बार पूछा कि दो साल तक वह चुप क्यों रही। आरोपी उसे कहां-कहां लेकर गए। दो साल तक चुप्पी साधने पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने महिला का मोबाइल नंबर लिया है। जिसकी सीडीआर निकाली जा रही है। पुलिस सभी पहलू की जांच करने में जुटी है।