शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में किया स्टोर..’क्राइम पेट्रोल’ के इस एपिसोड पर मचा बवाल, अब सोनी टीवी ने किया ये काम

0 153

सोनी टीवी का शो ‘क्राइम पेट्रोल’ दर्शकों के फेवरेट सीरियल्स में से एक कहे जाते है इसमें सत्य घटनाओं के आधार पर स्टोरी दिखाई दे रही है। हाल ही में ‘क्राइम पेट्रोल’ में दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस जैसा मिलता जुलता एक एपिसोड भी बताया गया है, जिसे देख लोग भड़क गए। मचे बवाल के बाद सोनी चैनल को उस एपिसोड को हटाना पड़ा और माफी भी मांगनी पड़ गई। दरअसल, ‘क्राइम पेट्रोल’ के हालिया एपिसोड में बताया गया था कि एक लड़का अपनी पार्टनर को गुस्से में आकर मौत के घाट उतार दिया था और फिर उसके शरीर के कई टुकड़े करके फ्रिज में स्टोर करता था। जिसके उपरांत वह फ्रिज से शराब निकालकर पीने लग जाता था। इस एपिसोड देखने के बाद दर्शकों ने दावा किया कि कहानी बिल्कुल दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस से बहुत मिलती है।

दर्शकों का इस बारें में बोलना था कि मेकर्स ने श्रद्धा मर्डर केस की कहानी और फैक्ट्स को न सिर्फ तोड़-मरोड़कर दिखाया, बल्कि नाम भी बदले। हिंदुओं को बदनाम करने के इल्जाम में लोगों ने सोनी चैनल को बायकॉट करने की मांग भी शुरू कर चुके है। दर्शकों की कड़ी आपत्ति के बाद सोनी चैनल ने एक स्टेटमेंट जारी कर माफी मांगी और उस विवादित एपिसोड भी हटाया जा चुका है। सोनी चैनल ने माफी मांगते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ दर्शकों ने ‘क्राइम पेट्रोल’ के हाल ही के एपिसोड को देखकर कमेंट किया कि इसकी कहानी हाल ही हुई एक घटना जैसी ही दिख रही है। लेकिन हम यह बताना चाहते हैं कि यह कहानी एकदम काल्पनिक है और यह 2011 में हुए एक मर्डर केस से प्रेरित है।

हाल ही हुई किसी भी घटना से इस कहानी या एपिसोड का कोई कनेक्शन बिलकुल भी नहीं है। हम इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि हमारे चैनल पर परोसी जा रही सामग्री या कंटेंट ब्रॉडकास्टिंग के मानकों और नियमों के मुताबिक हो। लेकिन इसन केस में हमने दर्शकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उस एपिसोड को भी हटाया जा चुका है। यदि इस एपिसोड के टेलिकास्ट से हमारे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम माफी भी मांग रहे है।’ खबरों का कहना है कि, श्रद्धा वाल्कर को भी उसके पार्टनर आफताब ने मारने के उपरांत उसके 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा और फिर अलग-अलग जगहों पर टुकड़े फेंक चुके थे। फिलहाल आफताब जेल में है और पुलिस की जांच भी करने में लगी हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.