Sarkari Naukri 2023 : 12वीं पास के लिए RCFL में टेक्नीशियन पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

0 129

Sarkari Naukri 2023 : राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने टेक्नीशियन ट्रेनी, ऑपरेटर और एक्स रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2023 है. इसके लिए आवेदन राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) की वेबसाइट https://www.rcfltd.com/ पर जाकर करना है. इसी वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन भी मिलेगा. जिसमें वैकेंसी डिटेल, आयु सीमा, सैलरी आदि की जानकारियां मिलेंगी. नोटिस के अनुसार, RCFL में टेक्नीशियन ट्रेनी, ऑपरेटर और एक्स रे टेक्नीशियन की 248 वैकेंसी है.

RCFL Recruitment 2023 : वैकेंसी डिटेल

ऑपरेटर (केमिकल ट्रेनी)-181
एक्स रे टेक्नीशियन-1
टेक्नीशियन (मैकेनिकल ट्रेनी)-38
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल ट्रेनी)-16
टेक्नीशियन ( इंस्ट्रूमेंशन ट्रेनी)-12

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस-700 रुपये
एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन/दिव्यांग/महिला- फ्री
पेमेंट मोड- ऑनलाइन

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

ऑपरेटर (केमिकल ट्रेनी)-12वीं पास, डिप्लोमा, बीएससी/डिग्री (केमिस्ट्री)
एक्स रे टेक्नीशियन-12वीं पास, डिप्लोमा, बीएससी/डिग्री (रेडियोग्राफी/एक्सरे टेक्नोलॉजी)
टेक्नीशियन (मैकेनिकल ट्रेनी/इलेक्ट्रिकल ट्रेनी)- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
टेक्नीशियन ( इंस्ट्रूमेंशन ट्रेनी)-12वीं पास, डिप्लोमा, बीएससी (फिजिक्स)

कितनी मिलेगी सैलरी

ऑपरेटर (केमिकल ट्रेनी)-वेतनमान 22000-60000 रुपये
एक्स रे टेक्नीशियन-वेतनमान 22000-60000 रुपये
टेक्नीशियन (मैकेनिकल ट्रेनी)-वेतनमान 22000-60000 रुपये
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल ट्रेनी)-वेतनमान 22000-60000 रुपये
टेक्नीशियन ( इंस्ट्रूमेंशन ट्रेनी)-वेतनमान 22000-60000 रुपये

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.