‘सबको पता है कि गुजरात में क्यों हारी कांग्रेस’, खड़गे की बनाई कमेटी पर उठे सवाल

0 172

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में हार के कारणों का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। पार्टी के अंदर कई नेता दबी जुबान इसका विरोध करने लगे हैं। गुजरात कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक हार का कारण सबको पता है। हम पूरी ताकत के साथ चुनाव नहीं लड़े, इसलिए हार गए। इसमें किसी समिति के गठन करने की कोई जरूरत नहीं है। जहां तक समिति का संबंध है, इससे पहले हार के कारणों की जांच के लिए गठित किसी समिति की सिफारिशों पर कोई अमल नहीं हुआ है।

ऐसे में इस समिति का भी कोई फायदा नहीं होगा। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इतिहास का अपना सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस अब हार की वजह तलाश रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जो गुजरात की हार की जानकारी जुटाएगी। इससे पहले अध्यक्ष रहते हुए सोनिया गांधी भी चुनाव में पार्टी की हार के बाद यह उपाय करती रही हैं। लेकिन एक बार के अलावा कभी यह रिपोर्ट आलाकमान के साथ साझा नहीं की गई।

नितिन राउत को बनाया गया है समिति का अध्यक्ष
समिति से दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है और साथ ही सुधार के लिए सुझाव देने को भी कहा गया है। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा है कि खड़गे ने महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री नितिन राउत को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ बिहार के शकील अहमद खान और सांसद सप्तगिरि उलका को सदस्य बनाया है। यह समिति दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सौंपेगी। पार्टी को गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ 17 सीटें मिलीं। जबकि भाजपा ने 156 सीटें हासिल करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

कांग्रेस की समितियों का इतिहास
साल 1999 में लोकसभा में हार के बाद सोनिया गांधी ने पहली बार समिति गठित की थी। 11 सदस्यीय समिति का नेतृत्व एके एंटनी कर रहे थे। इसके अलावा मणि शंकर अय्यर, मोतीलाल वोरा, पीएम सईद और पीआर दासमुंशी सदस्य थे। कहा जाता है कि इन नेताओं ने संगठन स्तर पर बदलावों का सुझाव दिया था। इसके बाद एके एंटनी को 2008, 2012 और 2014 की लोकसभा हार के बाद भी यह जिम्मेदारी दी गई। हालांकि, तब से शीर्ष नेताओं समेत किसी ने भी रिपोर्ट्स के संबंध में कुछ नहीं सुना। 2021 में भी असम, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की हार के बाद समिति बनाई गई थी। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 2021 पैनल ने हर राज्य की अलग-अलग रिपोर्ट्स पेश की थी।

आपको यह भी बता दें कि सोनिया गांधी ने पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की हार के बाद कोई समिति नहीं बनाई। कहा जाता है इसकी वजह गांधी परिवार की यूपी और पंजाब में बड़ी भूमिका थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.