गोरखपुर: सोशल मीडिया पर इन दिनों मंदिर में विवाह की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। यह फोटो बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव और उनकी 28 वर्षीय बहू पूजा की है। दोनों ने मंदिर में जाकर विवाह कर लिया। जिसके बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। हालांकि वायरल हो रही इस फोटो की पुष्टि एशियानेट न्यूज हिंदी के द्वारा नहीं की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार हैं। उनकी पत्नी की मृत्यु 12 साल पहले हो चुकी है। कैलाश के चार बच्चों में से तीसरे नंबर के बेटे की मौत हो गई है। बेटे की मौत के बाद कैलाश ने अपनी बहू की शादी दूसरी जगह पर करवा दी। हालांकि वहां से वह वापस चली गई। इसके बाद वह अपने पहले वाले ससुराल में ही रहने लगी। इस बीच दोनों की शादी की फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दी। इस मामले को लेकर कोतवाल जेएन शुक्ला के द्वारा जानकारी दी गई कि कैलाश और उनका एक बेटा थाने में चौकीदार और फॉलोअर का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को लेकर जानकारी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को लेकर जब कैलाश और उनके परिवार के अन्य लोगों से बातचीत का प्रयास मीडिया के द्वारा किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। हालांकि क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह फोटो इन दिनों चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। वहीं आसपास के लोग भी इसे कैलाश का पारिवारिक मामला बताते हुए मीडिया के सामने खुलकर कुछ भी बोलने से फिलहाल इंकार कर रहे हैं।