आखिर क्या फर्क होता है होटल, मोटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट में, अक्सर लोग इनमें रहते हैं कंफ्यूज!

0 226

नई दिल्ली: अक्सर छुट्टियों में जब आपक किसी नई जगह की तरफ रुख करते होंगे तो आपके मन में कई तरह के सवाल आते होंगे जैसे-कहां रहेंगे?, कैसा खाना होगा वगैरह-वगैरह। यह जद्दोजहद हर किसी इंसान के मन में चलती रहती है। कई बार कुछ जगहों पर तो हम यूं ही चले जाते है बिना रिसर्च किए, लेकिन बाद में हमें अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी कई बातें है जिसे हम बिना किसी एक्सप्लेनेशन के चलाते रहते हैं। जैसे कुछ कॉमन Terms। बरसों तक बरतने के बावजूद हमें ये नहीं पता होता कि जो Terms हम इस्तेमाल कर रहे हैं उसका मतलब है क्या?

आपने अक्सर सुना होगा लोगों को ये कहते हुए कि चलो होटल पर चलकर चाय-पानी पी लेंगे या खाना खा लेंगे। और आप समझ जाते की पास के किसी जगह, जहां पर ये सारी चीजें मिलती है वहां की बात हो रही है। बता दें कि ये एक तरह से गलत है। ज्यादातर लोग होटल का नाम सुनकर उसे सिर्फ खाने-पीने की ही जगह समझते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। इसलिए आज हम आपको होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट में क्या बड़ा अंतर है, यहां बताने जा रहे हैं।

होटल
होटल की बिल्डिंग काफी बड़ी बनाई जाती है, जिसे बनाने में काफी पैसा खर्च होता है। ये लोगों के ठहरने के उद्देश्य से बनाए जाते हैं। यहां गाड़ी पार्किंग के लिए सुविधा भी होती है। होटल में खुद का किचन होता है तो ठहरे हुए गेस्ट के लिए खाना बनाता है। होटल के कमरों यात्रियों के लिए मिनी बार, टीवी, फ्रिज, टेलीफोन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। होटल को फैसिल्टी और बजट के हिसाब के वन स्टार, टू-स्टार, थ्री स्टार, 4 स्टार और फाइव स्टार कैटेगरी के हिसाब से बनाया जाता है।

रिसॉर्ट
बात अगर रिसॉर्ट की करें तो ये काफी बड़े, महंगे और आमतौर पर टूरिस्ट लोकेशन पर बनाए जाते हैं। इनको बनाने के लिए काफी बड़ी जमीन की जरूरत होती है। रिसॉर्ट में लोग घूमने, मौज मस्ती करने या फिर हनीमून मनाने आते हैं। रिजॉर्ट में बढ़िया खाना, मनोरंजन के तमाम साधन जैसे स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, बुटीक जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। ये मंहगे और सस्ते दोनों कैटेगरी में होते हैं।

रेस्टोरेंट
अब बात करते हैं रेस्टोरेंट की, यहां सिर्फ खाना मिलता है। यहां पर लोगों के रुकने की कोई व्यवस्था नहीं रहती है। ये आपको शहर के अंदर और हाईवे दोनों जगह दिख सकते हैं। यहां पर आप सिर्फ खाना खा सकते हैं या खाने को पैक करवा सकते हैं।

मोटल
मोटल और होटल में ज्यादा फर्क नहीं होता है । होटल का छोटा भाई या एक दूसरा रूप मोटल होता है । मोटल शब्द दो शब्दो से मिलकर बना है। मोटर और होटल मोटल वह जगह होती है जहां आपको रात रुकने की जगह मिलती है, जो लोग लंबे सफर पर निकले है और रात में गाड़ी नहीं चलाना चाहते उनके रुकने की जगह होती है मोटल। यह आपको रुकने की जगह तो मिल जाती है परन्तु खाने की व्यवस्था बहुत काम मोटलो पर मिलती है । ज्यादातर मोटल सड़क किनारे ही होते है जिससे उन्हे राहगीरों को रुकने की व्यवस्था हो पाती है। इसमें आपको ओपन पार्किंग जगह होती है। यह आपको होटल जैसी सुविधा नहीं मिलती परन्तु बहुत सी मोटल आपको खाना उपलब्ध करा सकती है ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.