जॉब कार्ड बनवाने गई महिला के साथ हुआ रेप, सरपंच पर लगा आरोप

0 232

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले एक रेप का केस सुनने के लिए मिला है. जहां एक मजदूर महिला ने गांव की सरपंच के पति पर रेप का केस बी दर्ज करवाया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 13 जनवरी को जब जॉब कार्ड बनवाने ग्राम पंचायत गई तो सरपंच पति राजाराम मीणा ने उसे पंचायत भवन के एक कमरे में बैठा दिया और बाहर से चाय लेकर आ गया. कुछ देर के उपरांत उसने दरवाजा बंद कर लिया फिर रेप की घटना को अंजाम दे डाला.

पीड़िता ने पुलिस से कहा है कि आरोपी ने रेप का अश्लील वीडियो भी बनाया और धमकी देकर 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. साथ ही उसने महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दे डाली है. फिर बार-बार पीड़िता से रुपयों की डिमांड करने लग गया. 23 जनवरी को आरोपी ने उसके घर पहुंच कर दोबारा 50 हजार रुपये की डिमांड करते हुए भी धमका दिया.

इससे दुखी होकर उसने 26 जनवरी को अपने पति को पूरी घटना की सूचना भी दी. जिसके उपरांत बीती देर शाम पीड़िता ने मानपुर पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं थाना इंचार्ज सीताराम ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर FIR दर्ज कर केस की कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.