कहीं आपके फ़ोन में भी तो शुरू नहीं हो गए फालतू ADs तो इस तरह करें ब्लॉक

0 172

इंडिया में अधिकतर लोग एंड्रॉइड फोन्स का इस्तेमाल करते हैं. हमेशा लोगों के पास बिना किसी वजह से Ads पॉपअप हो जाते हैं. यह न सिर्फ जरूरी काम को रोकते हैं बल्कि बहुत इरिटेटिंग भी लगने लग जाते है. एंड्रॉइड फोन्स में ही यह परेशानी आने लग जाती है. लोगों के लिए यह अनचाहे Ads काफी परेशानी भरे होते हैं. साल दर साल इनका आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन आप चुटकियों में इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. आइए नीचे बताते हैं कैसे…

क्यों आते हैं इतने सारे Ads: एंड्रॉइड फोव्स में सबसे अधिक समस्या अनचाहे विज्ञापन पॉप-अप होने की होती हैं. सर्चिंग के दौरान हम अक्सर जल्दबाजी में नोटिफिकेशन को ऑन कर ही देते है . जिससे यह दिक्कत प्रकट हो जाती है. अधिकतर शिकायत करते हैं कि बिना कुछ किए यह विज्ञापन सामने आते हैं. उसमें हो सकता है कि आपने कोई ऐसा ऐप डाउनलोड भी कर लिया हो, इसमें अधिक विज्ञापन आते हों.

ऐसे किया जा सकता है ब्लॉक: इस अनचाहे विज्ञापनों को आसानी से ब्लॉक किया भी कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि विज्ञापन आने कहां लगे है. यदि आपने कोई नया ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो हो सकता है आपने कोई वेबसाइट खोलकर पॉप-अप ऑन कर दिया हो. अधिकतर फोन्स में GOOGLE क्रोम डिफॉल्ट ब्राउजर होता है. वहां से Ads को ब्लॉक किया जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे विज्ञापन को ब्लॉक किया जाए…

– अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
– वहां दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
– वहां सेटिंग पर जाएं. यहां आपको साइट सेटिंग्स का ऑप्शन मिल जाएगा.
– यहां आपको Ads और Pop-Up And Redirects का ऑप्शन मिलेगा.
– आपको दोनों ही ऑप्शन्स को इनेबल करना होगा. उसके बाद Ads आना बंद हो जाएंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.