पुलिस ऑफिसर बनकर स्कूल पहुंचा छात्र, टीचर की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिया 1100 रुपए का इनाम

0 189

नई दिल्ली: किसी ने सच ही कहा कि गुरु का स्थान तो सर्वोच्च है, इसलिए जीवन में कभी उस गुरू को भूलना नहीं चाहिए। जिसने जीवन में कुछ सिखाया हो। अक्सर हम आगे बढ़ जाते हैं और पीछे उन सभी को छोड़ देते हैं, उन्हें भूल जाते हैं जिनके सहारे हमने सफलता का सागर पार किया हो। फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने सफल हैं या कितने असफल। फर्क पड़ता है तो केवल इससे कि हमने अपना व्यक्तित्व कितना ऊंचा किया है। और इसमें जो सफल हो गया उसे हर कोई सलाम करता है।

बच्चों की जमीनी स्तर की शिक्षा घर और घर के बाद स्कूल से ही शुरू होती है। बच्चा पढ़ लिखकर अपना भविष्य संवार सके इसके लिए शिक्षक क्लास में बच्चों के साथ खुद भी मेहनत करते हैं। क्लास में डांट भी लगाते हैं और समझाते भी हैं। एक शिक्षक हमेशा यही चाहता है कि उनका पढ़ाया हुआ स्टूडेंट बड़ा होकर किसी अच्छी पोस्ट में पहुंचकर परिवार का और स्कूल का नाम रौशन करे। जब टीचर का सपना पूरा होता है तो परिवार और टीचर के साथ-साथ पूरा स्कूल गौरान्वित हो जाता है।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पुलिस ऑफिसर स्कूल टीचर के पैर छूते हैं। शिष्य द्वारा गुरू को दिए इस सम्मान को देख हर कोई भावुक हो उठा। पुलिस की वर्दी पहने हुआ ये पुलिस ऑफिसर स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हैं। जब वह ऑफिसर बनकर स्कूल पहुंचे तो नजारा देखने लायक था। उन्हें देखकर सभी बेहद खुश हो जाते हैं। सबसे ज्यादा खुश टीचर होती हैं। वह नए स्टूडेंट को ऑफिसर स्टूडेंट से मिलवाती हैं।

टीचर अपने स्टूडेंट से मिलकर उन्हें 1100 रुपए इनाम में देती हैं। टीचर ने कहा- इसने न सिर्फ देश का नाम रौशन किया, बल्कि समाज और माता-पिता का भी नाम रौशन किया है। ऐसे तुम्हें भी बनना है और तुम्हे भी सम्मान मिलेगा। क्लास में मौजूद बच्चे तालियां बजाते हैं। लोग इस वीडियो को देखकर जमकर ऑफिसर की तारीफ कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.