जयपुर : गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है। अब इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर ब्रिटेन की संसद के सदस्य रॉबर्ट ब्लैकमैन ने मोदी सरकार का समर्थन किया है। ब्लैकमैन ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की निंदा करते हुए इसको ‘अपमानजनक’ बताया है। ब्लैकमैन ने कहा, ‘बीबीसी डॉक्यूमेंट्री व्यंग्य और कलंक से भरी है। मैंने डॉक्यूमेंट्री के दोनों हिस्सों को देखा है और उसे देखकर मेरा खून खौल उठा। मुझे लगता है कि बीबीसी जो यूनाइटेड किंगडम में सरकार से स्वतंत्र है। उसे स्मीयरों में लिप्त नहीं होना चाहिए। भारत सरकार को यह तय करने का अधिकार है कि भारत में क्या दिखाया जाए और क्या नहीं।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे (भारत में बीबीसी दफ्तरों पर सर्वे और डॉक्यूमेंट्री) जुड़े नहीं हैं।” इतना ही नहीं ब्रिटिश सांसद एवं पदमश्री ब्लैकमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख मजबूत हुई है और भारत- ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्ते मजबूत हुए है जो भविष्य में और मजबूत होंगे। जयपुर आए ब्लैकमैन ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के निवास पर उनसे शिष्टाचार मुलाकात के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बुनियादी विकास कर रहा है और विश्व में भारत की साख मजबूत हुई है।
उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्ते बहुत मजबूत हुए, जो भविष्य में और मजबूत होंगे तथा दोनों देश एक-दूसरे की मदद से तेजी से प्रगति करेंगे ‘ इस दौरान डा पूनियां ने ब्लैकमैन को भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की। पूनियां ने कहा कि पद्मश्री बॉब ब्लैकमैन ब्रिटेन में भारत एवं भारतीयों के हितों के समर्थक हैं और उन्होंने कश्मीर के मसले पर भारत का समर्थन संसद से लेकर पब्लिक इवेंट तक में किया। पूनियां ने प्रदेशवासियों की तरफ से जयपुर की धरती पर उनका स्वागत किया।
इससे पहले ब्लैकमैन ने आमेर किले का भ्रमण किया, जिसकी ऐतिहासिक कला और सुंदरता को सराहा। ब्लैकमेन के आमेर किला पहुंचने पर पूनियां और आमेरवासियों ने उनका साफा और माला से स्वागत किया। इस मौके ब्लैकमेन ने कहा कि आमेर, जयपुर और पूरा राजस्थान बहुत ही खूबसूरत है, यहां के किले, महल ऐतिहासिक हैं और लोग एवं आतथ्यि सत्कार बहुत अच्छा हैं। राजस्थान में हर क्षेत्र में भवष्यि की अपार संभावनाएं हैं।
वहीं, इससे पहले ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में तथ्यों को “पूरी तरह से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।.” उन्होंने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि, “बीबीसी ब्रिटिश सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। ब्लैकमैन ने कहा कि पीएम मोदी पर केंद्रित दो-भाग की बनी बीबीसी की ये सीरीज “खराब पत्रकारिता का परिणाम” है। इसमें खराब शोध किया गया है और ये पूरी तरह से अनुचित है।”