नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 2 मैच भारत ने होने नाम कर लिए है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia ODI Series) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। वहीं, भारतीय चयन समिति ने बाकि 2 टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन, वनडे टीम में काफी बड़े बदलाव हुए है।
भारतीय टीम (Team India) में लगभग 10 साल बाद जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है। ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिली है। वनडे टीम में एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल नहीं किया गया है। इस बात से संजू के फैंस काफी निराश हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी बाहर किया गया है।
संजू सैमसन (Sanju Samson) की बात करें तो, उन्होंने नवंबर 2022 से वनडे मैच नहीं खेला है। संजू श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में उनके खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी। क्योंकि वह अब पूरी तरह फिट हो गए थे। लेकिन, एक बाद फिर संजू को नज़रअंदाज़ किया गया।
भारत की वनडे टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।