किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! एमएसपी को लेकर हुआ बड़ा फैसला, खुशी से उछल पड़ेंगे आप

0 122

भोपाल। मध्य प्रदेश में बजट से पहले ही किसानों के लिए एक खुशखबरी आ गई है. सरकार ने 28 फरवरी को खत्म हो रही MSP पर बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. इससे उन किसानों को फायदा होगा जो किस कारण से अभी तक अपना पंजियन नहीं करा पाए थे. ऐसा सरकार ने पिछली बार की तुलना में किसानों के कम पंजीयन के कारण किया है.

गेहूं खरीदी रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 28 फरवरी आखिरी तारीख तय की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 5 मार्च कर दिया गया है. यानी किसानों को पंजियन के लिए और 5 दिन का समय मिल गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. किसान का पंजीयन खुद मोबाइल द्वारा या सरकार द्वारा निर्धारित स्थानों में करा सकेंगे. इसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा.

कैसे होगा पंजियन?
– पंजीयन स्वयं के मोबाइल, ग्राम पंचायतों के सुविधा केंद्र, सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर नि:शुल्क किया जाएगा
– एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क के साथ प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन हो सकेगा.
– सीकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, FPO, FPC केन्द्रों पर होंगे
– किसानों का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा
– दस्तावेजों में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा

नियमों में हुआ है बदलाव
– आधार का वेरिफिकेशन लिंक मोबाइल पर प्राप्त OTP से या बायोमैट्रिक डिवाइस से होगा
– किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना पृथक-पृथक पंजीयन कराएंगे
– किसान भूमि अगर अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जाएगा
– किसानों को फसल बेचने के लिए SMS की अनिवार्यता: को समाप्त कर दिया गया है
– फसल बेचने के लिए किसान निर्धारित ई-पंजीयन पोर्टल के नजदीक के उपाजर्न केंद्र पर विक्रय कर सकेगा
– तिथि एवं समय के स्लाट का चयन कर गेहूं का विक्रय किया जा सकेगा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.