अमेरिका: बोले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप- मुकदमा चला तो भी प्रचार अभियान से नहीं हटूंगा ‘पीछे’

0 162

ऑक्सन हिल.अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को कहा कि यदि उनके खिलाफ मुकदमा चलता है तो भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए उनका प्रचार अभियान जारी रहेगा।

ट्रंप ने वार्षिक ‘कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांफ्रेंस’ में अपने संबोधन से पहले पत्रकारों से कहा, “बिल्कुल, मैं पीछे हटने के बारे में सोच भी नहीं सकता।” ट्रंप के खिलाफ 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम में हेरफेर के प्रयास को लेकर जांच की जा रही है।

इसके अलावा वह गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास रखने व अन्य मामलों को लेकर भी जांच का सामना कर रहे हैं। ट्रंप ने शनिवार रात अपने भाषण में समर्थकों से कहा कि वह दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए “अंतिम लड़ाई” में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “हमने जो शुरू किया था, उसे खत्म करने जा रहे हैं। हम मिशन पूरा करने जा रहे हैं। हम इस लड़ाई का अंत जीत के साथ देखने जा रहे हैं।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.