‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में एजेंट बनीं प्रियंका चोपड़ा का दिखा जबरदस्त एक्शन, एक्टर स्टेनली टुकी के साथ दिखी केमिस्ट्री

0 120

मुंबई : एक्ट्रेस (Actress) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की स्टारर स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस हॉलीवुड सीरीज के ट्रेलर में एक्ट्रेस का दमदार एक्शन सीन देखने को मिल रहा है। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सीरीज का ट्रेलर भी अमेजन प्राइम वीडियो के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है।

रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में छह एपिसोड होंगे। सीरीज में एंजेंट बनी प्रियंका चोपड़ा की एक्टर स्टेनली टुकी के साथ शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और स्टेनली टुकी के अलावा रिचर्ड मैडेन, ओसी इखिले, काओलिन स्प्रिंगल हेंड्रिक्स, लेस्ली मैनविल, रोलैंड मोलर, एशले कमिंग्स और डेविक सिल्जे भी अपनी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

सीरीज की कहानी एक वैश्विक स्पाई एजेंसी के दो एजेंटों मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा ) के इर्द-गिर्द घूमती है। जो आठ साल पहले हुए जानलेवा हमले में अपनी जान बचाने में सफल रहे थे, लेकिन वो अपनी पिछली जिंदगी की यादें भूल चुके हैं और अब वो एक सामान्य जिंदगी की शुरुआत करते हैं। ‘सिटाडेल’ वेब सीरीज अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी। सीरीज 28 अप्रैल को 240 से अधिक देशों में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.