Share Market Hike : शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 16900 के पार
Share Market Hike : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223 अंक या 0.40 फीसदी ऊपर 56,709 पर और निफ्टी 53 अंक या 0.31 फीसदी के तेजी लेते हुए 16,924 के स्तर पर खुला।
बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1459 शेयरों में तेजी आई है, 439 शेयरों में गिरावट आई है और 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।इस बीच निफ्टी पर एशियन पेंट्स, एमएंडएम, सिप्ला, टाटा कंज्यूम प्रोडक्ट्स और मारुति सुजुकी में बढ़त देखने को मिली, जबकि ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर गिरावट में रहे।
गौरतलब है कि सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 985 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 56,535 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 245 अंकों की तेजी के साथ 16,885 के स्तर पर बंद हुआ था।
Share Market Hike
Also Read:- Kapil Sibal :- कपिल सिब्बल ने कहा राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन वे सभी फैसले लेते हैं
रिपोर्ट- शिवी अग्रवाल